Thursday, 6 July 2017

जियो 21 जुलाई 2017 को करेगा बड़ी घोषणा,सिर्फ 500 रूपये में मिलेगा 4जी मोबाइल



रिलायंस जियो को सभी उसकी सस्ती 4जी सेवाओ के लिए जानते है  अभी रिलायंस जियो का जियो धन धना धन ऑफर चल रहा था जो 15 जुलाई को ख़त्म होने वाला था,
ऐसे में लोग इंतजार कर रहे थे की सायद जियो की तरफ से फिर कुछ नए सस्ते पैक देखने को मिलेंगे , और अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखो इस आपको पूरी जानकारी दी गई है


तो अब आप जैसे सभी लोगो के लिए काफी अच्छी खुशखबरी है, जियो आने वाली 21 जुलाई 2017 को बड़ी घोषणा करने जा रहा है  21 जुलाई को जियो की वार्षिक मीटिंग है जिसमे मुकेश अम्बानी जी जियो के नए सस्ते पैक लांच करेंगे साथ ही जियो सिर्फ 500 रूपये में 4 जी मोबाइल भी लांच करेगा|, अभी तक काफी लोग जियो के सस्ते 4 जी मोबाइल का इंतजार कर रहे थे, तो अब जियो 21 जुलाई को 500 रूपये के मोबाइल साथ अनलिमिटेड काल्लिंस और इन्टरनेट देने वाला है, क्योकि पिछले कुछ दिनों में जियो के ग्राहकों की सख्या में काफी कमी आई है , इसीलिए जियो अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए सिर्फ 500 रूपये में phone देने जा रहा है जिस से वो अधिक से अधिक लोगो को जियो के साथ जोड़ सके, क्योकि भारत में अभी भी काफी लोग सिर्फ 2जी वाला सस्ता मोबाइल प्रयोग करते है तो उन लोगो को भी जियो अपने नेटवर्क के साथ जोड़ना चाहता है .

1 comment: